Surprise Me!

होली के रंग और रमज़ान के संग – भाईचारे की अनूठी मिसाल!

2025-03-14 2 Dailymotion

इंदौर की आईडीए 94 स्कीम में इस बार होली और रमज़ान का संगम देखने को मिला। जिस जगह पहले विवादों की घटनाएँ सामने आती थीं, वहाँ इस बार गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल कायम हुई।<br /><br />हिंदू और मुस्लिम भाईचारे की अनूठी तस्वीरें सामने आईं, जहाँ दोनों समुदायों के लोगों ने मिलकर होलिका दहन किया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।<br /><br />इस मौके पर लोगों ने नारे लगाए –<br />"हम सब एक हैं",<br />"ना तू मुझसे अलग, ना मैं तुझसे अलग",<br />"सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा"<br /><br />इस पहल से पूरे क्षेत्र में अमन, शांति और भाईचारे का संदेश दिया गया।<br /><br />देखें पूरी रिपोर्ट और जानें कैसे इंदौर में होली और रमज़ान एक साथ मना कर दिया गया भाईचारे का संदेश!

Buy Now on CodeCanyon