Surprise Me!

PM Ujjwala Yojana ने बदली गरीब महिलाओं की जिंदगी, चूल्हे के धुएं से मिली निजात

2025-03-15 4 Dailymotion

नीमच, एमपी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई हैं। इनमें से एक उज्ज्वला योजना गरीब महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उज्ज्वला योजना ने गरीब महिलाओं को चूल्हे धुएं से मुक्ति दिलाकर उनके जीवन में खुशियां लाने का काम किया है। नीमच जिले के डीकेन नगर में भी इस योजना का लाभ गरीब वर्ग की महिलाओं को मिला है। निःशुल्क गैस कनेक्शन पाकर महिलाओं के चेहरे खिल उठे हैं और उन्होंने मोदी सरकार का आभार जताया है।<br />डीकेन नगर की रहने वाली दलित विधवा महिला विशनी बाई ने बताया कि पहले उन्हें चूल्हे पर खाना बनाना पड़ता था। पहले लकड़ियां लेने जाते थे, फिर चूल्हा जलाकर खाना बनाते थे। धुएं से आंखें जलने लगती थीं। बरसात के दिनों में लकड़ियां मिलना भी मुश्किल होता था। फिर उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन, चूल्हा और सिलेंडर मिला। अब वह गैस पर खाना बनाती हैं।<br /><br />#UjjwalaYojana #PMUjjwalaYojana #UjjwalaScheme #LPGConnection #Neemuch #MP #MadhyaPradesh<br />

Buy Now on CodeCanyon