Surprise Me!

Holi के दौरान Rahul Gandhi के विदेश दौरे पर Rashid Alvi ने दी प्रतिक्रिया

2025-03-15 10 Dailymotion

दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने होली के दौरान राहुल गांधी के विदेश दौरे पर जाने के मुद्दे पर कहा कि ये जरूरी नहीं है कि हर त्योहार पर हर नेता मौजूद रहना चाहिए। क्या पीएम मोदी ने होली खेली है ? मैंने बीजेपी के नेताओं को नहीं देखा होली खेलते हुए, मैंने मोहन भागवत जी को नहीं देखा होली खेलते हुए। ये हर नागरिक का अपना मामला है होली खेले, न खेले विदेश जाए, न जाए, क्या प्रधानमंत्री विदेश नहीं जाते। बीजेपी इस तरह के मुद्दे उठाकर सिर्फ देश के लोगों को गुमराह करती है। उनकी आदत है कि जबतक वो गांधी परिवार के खिलाफ न बोलें उनकी बात ही पूरी नहीं होती है। राहुल गांधी जहां गए होंगे वहां होली मना रहे होंगे।<br /><br />#rashidalvi #congress #rahulgandhi #holi #rahulgandhiforeignvisit #bjp

Buy Now on CodeCanyon