Surprise Me!

Video: बाबा श्याम के लगाए जयकारे

2025-03-16 53 Dailymotion

पाली शहर में राधादास मंडल की ओर से रविवार को बाबा श्याम की सवारी निकाली गई। मंडल के महावीर गिरी गोस्वामी ने बताया कि अम्बेडकर सर्किल के पास गीता भवन से शुरू बाबा की सवारी में जयकारा लगाते चले। यात्रा गीता भवन से सूरजपोल, रेलवे स्टेशन रोड, पुलिस लाइन रोड, हिम्मनगर बी, आशीर्वाद धाम होकर गणेश चौक राधा-कृष्ण मंदिर पहुंचे। सवारी का जगह-जगह स्वागत किया गया।<br />यात्रा में बाबा का रथ सजाया गया। जिसमे बाबा की प्रतिमा को फूलों से सजाया गया। सवारी में हितेंद्र सिंह भाटी, अलकेश पंडित, जयंत अरोड़ा, तपेश वैष्णव, अजित बैरवा, युगल कुमावत, मुकेश आडवाणी, जयकिशन अरोड़ा सहित अन्य ने सहयोग किया।

Buy Now on CodeCanyon