Surprise Me!

Watch Video: अचानक चलती कार का निकला टायर, हादसा टला

2025-03-16 70 Dailymotion

पोकरण कस्बे में मुख्य चौराहे से जैसलमेर रोड की तरफ जाने वाले मार्ग पर रविवार सुबह चलती कार का एक टायर अचानक निकल गया। गनीमत रही कि किसी व्यक्ति के चपेट में नहीं आने और कार सवार किसी व्यक्ति को चोट नहीं लगने से बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार एक कार में सवार कुछ लोग व्यास सर्किल से जैसलमेर रोड की तरफ जा रहे थे। व्यास सर्किल से निकलते ही कुछ दूर चलती कार का अगला टायर अचानक निकल गया। जिससे कार कुछ दूर घसीटते हुए रुक गई। गनीमत रही कि कार की गति पूरी धीरे थी और पीछे कोई वाहन नहीं होने एवं टायर निकलकर सड़क किनारे जाकर गिर जाने से कोई व्यक्ति व वाहन चपेट में नहीं आया। जिससे बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने कार सवारों को संभाला, लेकिन किसी को चोट नहीं लगने से राहत की सांस ली।

Buy Now on CodeCanyon