Surprise Me!

Raghav Chadha ने Sunita Williams की वापसी को पूरी दुनिया के लिए बताया मिसाल

2025-03-19 25 Dailymotion

दिल्ली : सुनीता विलियम्स की वापसी पर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि सुनीता विलियम्स की घर वापसी पर मैं उन्हें बहुत बधाई देता हूं। सुनीता विलियम्स एक ऐसी शख्सियत का नाम है जिसने चुनौतीपूर्ण माहौल में जो संघर्ष किया उन्होंने एक नई मिसाल पूरी मानवता के सामने रखी है। मुझे लगता है आने वाली पीढ़ियां आने वाले समय में उनसे प्रेरणा लेंगी सुनीता । मैं उन्हें सलाम करता हूं जो मिसाल उन्होंने पेश करी है वो भारतवासियों के लिए ही नहीं पूरी मानव जाति के लिए एक बहुत बड़ी मिसाल है ।<br /><br />#RaghavChadha #SunitaWilliams #SunitaWilliams #SunitaWilliamshomecoming #SunitaWilliamsreturn<br />

Buy Now on CodeCanyon