Surprise Me!

पंजाब सरकार ने साल भर से धरने पर बैठे किसानों पर चलाया बुलडोजर

2025-03-20 2 Dailymotion

पंजाब: पंजाब सरकार ने राज्य में एक साल से अधिक समय से धरना दे रहे किसानों पर बड़ा एक्शन लिया है। सरकार के निर्देश पर पंजाब पुलिस ने बुधवार देर रात शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों को खदेड़ दिया। पुलिस ने बुलडोजर एक्शन करते हुए किसान संगठनों के टेंट और कैंप कार्यालय को भी उखाड़ फेंका, साथ ही सड़क पर कंक्रीट की बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया। 13 महीनों के बाद शंभू और खनौरी बार्डर को खोला गया है। इसके अलावा, पंजाब पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाला को भी गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि किसानों के धरने की वजह से आवाजाही में दिक्कत हो रही थी और इससे राज्य को काफी आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा था। आम आदमी पार्टी सांसद गुरुमीत सिंह मीत के मुताबिक किसानों की जो भी मांगे हैं वो केंद्र सरकार से हैं, इनका पंजाब सरकार से कोई लेनादेना नहीं है।<br /><br />#PunjabGovernment #ChiefinisterBhagwantMann #AamAadmiParty #farmersprotest #actionagainstfarmers #PunjabPolice #ShambhuBorder #KhanauriBorder #PoliceAction #HarsimratKaurBadal #CharanjitSinghChanni #RakeshTikait #SunilKumarJakhar #BJP #Congress #ShiromaniAkaliDal #SarwanSinghPandher #JagjitSinghDallewal

Buy Now on CodeCanyon