Surprise Me!

World Sparrow Day : Varanasi में गौरैया को बचाने के बनाई गई ‘गौरैया कॉलोनी’

2025-03-20 435 Dailymotion

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: आज अंतर्राष्ट्रीय गौरैया दिवस है। गौरैया को एक घरेलू पक्षी माना जाता है लेकिन ये धीरे-धीरे विलुप्त होने के कगार पर है, इसीलिए इसके संरक्षण के लिए तमाम संस्थाओं द्वारा और सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गौरैया के विलुप्त होने पर चिंता जताई है। इसके संरक्षण के लिए पीएम मोदी ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई बार अपील भी की है। ऐसे में वाराणसी में एक संस्था है जो लगातार गौरैया के संरक्षण के लिए प्रयास कर रही है और उसने गौरैया के रहने के लिए गौरैया कॉलोनी भी बनाई है।<br /><br />#WORLDSPARROWDAY #SPARROW #VARANASI #PMMODI

Buy Now on CodeCanyon