Surprise Me!

Shikhpura में फर्जी दस्तावेजों से चल रहे दो अवैध Hospital सीज

2025-03-20 2,588 Dailymotion

शेखपुरा, बिहार: जिला प्रशासन ने सदर अस्पताल से मात्र 200 मीटर की दूरी पर फर्जी दस्तावेजों के साथ चल रहे दो अवैध अस्पतालों को सील कर दिया। एसडीएम राहुल सिन्हा ने बताया कि आज हमने जिले भर में उन नर्सिंग होम का निरीक्षण किया जिनके बारे में शिकायतें मिली थीं या जिनके पास योग्य डॉक्टर या पंजीकरण नहीं था। जांच के दौरान हमने तीन स्थानों पर छापे मारे जिनमें से दो में न तो अधिकृत डॉक्टर थे और न ही नर्सिंग स्टाफ, जबकि वहां मरीज भर्ती थे।<br /><br />#Sheikhpura #Bihar #IllegalHospital #HealthcareFraud #HospitalSealed

Buy Now on CodeCanyon