Surprise Me!

International Day of Forests-2025: वनों के महत्व के प्रति जागरूकता का दिन

2025-03-21 0 Dailymotion

नई दिल्ली: आज 21 मार्च है और पूरी दुनिया आज 'अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस' मना रही है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 28 नवंबर, 2012 को अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस मनाने की घोषणा की थी और वर्ष 2013 से इस दिवस को वैश्विक स्तर पर मनाया जा रहा है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस की थीम 'वन और भोजन' है। ज़ाहिर है कि वन न सिर्फ भोजन, ईंधन, आय और रोजगार प्रदान करते हैं, बल्कि पूरे विश्व में लगभग 1.6 अरब लोगों की आजीविका का साधन भी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार वनों के संरक्षण की दिशा में लगातार सक्रिय है। सरकार की कोशिशों का ही नतीजा है कि देश में वन क्षेत्र में निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधीन कार्य करने वाले भारतीय वन सर्वेक्षण, देहरादून द्वारा प्रकाशित नवीनतम भारत वन स्थिति रिपोर्ट (ISFR) – 2023 के अनुसार देश का कुल वृक्ष एवं वन आवरण बढ़कर 8,27,357 वर्ग किलोमीटर हो गया है, जो कि देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 25.15 प्रतिशत है।<br /><br />#InternationalForestDay-2025 #ForestDay-2025 #ForestConservation #India #TreePlantation #GovernmentofIndia #PrimeMinisterNarendraModi #EkPedMaakeNaam #ForestMinistry #ForestDepartment #IndianForestSurvey #UnitedNations #InternationalDayofForests2025

Buy Now on CodeCanyon