Surprise Me!

4 दिन की Police Remand में सांसद Amritpal Singh के सात साथी

2025-03-21 66 Dailymotion

अमृतसर, पंजाब: असम की डिब्रूगढ़ जेल में एनएसए के तहत बंद सांसद अमृतपाल सिंह के सात साथियों को ट्रांजिट रिमांड पर पंजाब लाया गया है। अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला करने के आरोप में उन्हें अजनाला कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसी कड़ी में जानकारी देते हुए डीएसपी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि अमृतसर के केस नंबर 23 के सिलसिले में आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से हमें चार दिन की रिमांड मिली है। हमने सात दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन हमें चार दिन की रिमांड मिली। वहीं, वकील रितु राज ने बताया कि आज एनएसए से रिहा हुए सात लोगों को एफआईआर में पेश किया गया है। इनमें ब्रिसन सेंगी, गुरमेश सेंगी और दलजीत कलसी शामिल हैं। उन्हें चार दिन की पुलिस रिमांड दी गई है।<br /><br /> #amritsar #amritpal #remand #police #sansad #memberofparliament #amritpalsingh #punjabpolice #nsa #crime #crimenews #amritsarnews

Buy Now on CodeCanyon