Surprise Me!

World Water Day पर हुआ मैराथन रेस का आयोजन

2025-03-22 4 Dailymotion

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: विश्व जल दिवस के अवसर पर वाराणसी के संकट मोचन फाउंडेशन द्वारा स्वच्छ गंगा रन मैराथन का आयोजन किया गया। विश्व जल दिवस के अवसर पर स्वच्छ गंगा मैराथन दौड़ में भाग लेते हुए प्रतिभागियों ने अपने विचार भी साझा किए। लोगों ने कहा कि हम यह संदेश देना चाहते हैं कि मां गंगा को साफ करने के लिए हमें जागरूक होना होगा। यहां सभी वर्ग के लोग इकट्ठा होकर सभी से यह अपील करते हैं कि सरकार मां गंगा के लिए जो भी कदम उठा रही है, हमें सरकार का साथ देना चाहिए।<br /><br />#uttarpradesh #varanasi #banaras #pmmodi #narendramodi #bjp #waterday #worldwaterday #marathon #marathonrace #ganga #gangariver #maaganga #cleanganga #cleanriver

Buy Now on CodeCanyon