Surprise Me!

Karnataka में मुस्लिम आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर बरसे Mukhtar Abbas Naqvi

2025-03-22 0 Dailymotion

दिल्ली – बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कर्नाटक में मुस्लिम रिजर्वेशन को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की आदत हो गई है कि कोटे के लोटे से आरक्षण का अफीम चटाने की। ये शुद्ध रूप से संविधान की हत्या की कोशिश है और कांग्रेस की ये कोशिश कभी भी सफल नहीं होगी क्योंकि धर्म के नाम पर आरक्षण की इजाजत हमारा संविधान नहीं देता है। इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है। वक्फ बिल को लेकर ओवैसी के विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग भय और भ्रम का भूत बनकर घूमते रहते हैं और समाज में बिखराव और टकराव की साजिश करते हैं। अगर वक्फ का सवाल है तो वह भी जानते हैं कि जो वक्फ का सिस्टम है उसमें आज की तारीख में संवैधानिक सुधार की जरूरत है क्योंकि वह समाज के लिए भी नुकसान कर रहा है। जिस काम के लिए वक्फ के सिस्टम को बनाया गया था वह कहीं ना कहीं रास्ते से भटका हुआ है। डीलिमिटेशन की मीटिंग पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जो डीलिमिटेशन का फार्मूला है वह राज्यों की सामाजिक स्थिति, जनसंख्या की स्थिति और भौगोलिक स्थिति सहित तमाम चीजों को देखने के साथ ही परिसीमन का काम होता है। परिसीमन पर भी राजनीति करना बुद्धिमानी नहीं है।<br /><br />#MUKHTARABBASNAQVI #BJP #OWAISI #WAQF #CONGRESS #MUSLIMRESERVATION

Buy Now on CodeCanyon