पटना ( बिहार ) – बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि बिहार में बहुत उथल-पुथल हो चुका है और जाहिर सी बात है कि लोग अब परिवर्तन चाहते हैं। लोग अब बड़ी आशा भरी निगाहों से कांग्रेस की ओर देख रहे हैं। बिहार में अपराध के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों पर हमले लगातार बढ़ रहे हैं और लगता है बिहार में कानून व्यवस्था है ही नहीं। नीतीश कुमार के स्वास्थ को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का स्वास्थ चिंता का विषय है। हम उनके अच्छे स्वास्थ और लंबी आयु की कामना करते हैं लेकिन आज जो स्थिति है उससे बिहार के बारे में चिंता बढ़ जाती है कि इस तरह से एक अस्वस्थ सीएम के हाथों में बिहार कितना सुरक्षित है। नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी के बहिष्कार पर उन्होंने कहा कि इस पर नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए। पलायन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे से बिहार के स्वाभिमान पर चोट पहुंची है। लोग अपने घर और संस्कृति से दूर संघर्ष कर रहे हैं। चुनाव के विजन को लेकर उन्होंने कहा कि हम नई उमंग के साथ मैदान में उतरे हैं। उन्होंने चुनावी मुद्दों को लेकर कहा कि चुनाव बुनियादी मुद्दों पर ही होना चाहिए।<br /><br />#BIHAR #PAWANKHERA #CONGRESS #IFTAR #NITISHKUAMR #CRIMEINBIHAR