Surprise Me!

Watch Video: बाबा रामदेव के दर पर पहुंचीं प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल

2025-03-23 61 Dailymotion

प्रसिद्ध पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल रविवार को बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने रामदेवरा पहुंची, जहां उन्होंने बाबा रामदेव समाधि के दर्शन कर मंगल कामना की। दर्शन के बाद समाधि समिति कार्यालय में सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया। इस दौरान मोतीसिंह तंवर, कानसिंह तंवर आदि उपस्थित रहे। बाबा रामदेव समाधि के दर्शन करने के बाद प्रसिद्ध गायिका अनुराधा पौडवाल ने पत्रकारों से कहा कि काफी समय से इच्छा थी कि वह बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करें, जो अब पूरी हुई है। गौरतलब है कि अनुराधा पौडवाल को 2017 में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद्मश्री से सम्मानित किया था। वह चार बार फिल्मफेयर पुरस्कार और एक बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी हैं। भजन गायन के क्षेत्र में विशेष पहचान रखने वाली पौडवाल ने बाबा रामदेव के भजन भी गाए हैं। वर्ष 1997 में गायिका अनुराधा पौडवाल ने बाबा रामदेव अमृतवाणी नाम से जारी कैसेट में बाबा रामदेव के भजनों को अपनी आवाज से गाया था।

Buy Now on CodeCanyon