दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली की बीजेपी सरकार ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट पेश किया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली कांग्रेस के मीडिया डिपार्टमेंट में कम्युनिकेशन हेड अनिल भारद्वाज ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बजट बेरोजगारी पर चोट करता हुआ नजर नहीं आता। नौजवान का जो भरोसा था नई सरकार से वो उठ गया है। उस रोजगारोन्मुखी बजट का अभाव है। विजनरी बजट के तौर पर इसमें काफी चीजों की कमी नजर आती है।<br /><br />#DelhiBudget2025 #RekhaGupta #BJPGovernment #CongressReaction #Unemployment #YouthEmployment #VisionaryBudget #DelhiPolitics