चेन्नई. महानगर के तिरुवान्यूर, अडयार और सईदापेट समेत 7 स्थानों पर मंगलवार सुबह काम पर गई महिलाओं को दुपहिया वाहन सवार दो लोगों द्वारा निशाना बनाकर करीब 18 सवरन सोने के जेवरात छीनने की घटना से लोगों में खलबली मच गई है। तिरुवान्यूर के इंदिरा नगर इलाके में लक्ष्मी (34) मंगलवार सुबह काम पर जा रही थी, तभी दुपहिया वाहन पर सवार दो लोग उसके गले से 5 सवरन सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। लक्ष्मी की शिकायत पर तिरुवान्यूर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।<br /><br />दूसरी घटना में शास्त्री नगर इलाके में टहलने निकली अंबुजम (60) के गले से लॉकिट दुपहिया वाहन चालक छीन ले गए। अंबुजम की शिकायत पर शास्त्री नगर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। तीसरी घटना गिंडी में हुई जहां एमआरसी मैदान में टहलने लिए निकली निर्मला (62) नामक महिला की दुपहिया चालक पांच सवरन सोने का आभूषण छीन कर भाग निकले। निर्मला की शिकायत पर पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।<br /><br />वेलचेरी में दो घटनाओं को अंजाम दिया<br /><br />चौथी घटना सईदापेट में हुई जहां पशु चिकित्सालय के पास टहल रही इंदिरा (50) नामक महिला का सोने के गहनों से भरा बैग दुपहिया सवार छीन कर फरार हो गए। पांचवीं घटना वेलचेरी के तानसी नगर में हुई जिसमें विजया (70) नामक वृद्धा से सोने के गहने लूट लिए गए। छठी घटना में दुपहिया चालक दो जने वेलचेरी के ही विजयनगर इलाके से मुरुगमाल नामक महिला का सोने का गहना छीन ले गए। इसी तरह, पेरुबाक्कम में तमिलनाडु हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी फ्रांसिस (65) सोमवार शाम अपनी पत्नी और ढाई साल के पोते के साथ पास के पार्क में जा रहे थे। उसी दौरान पीछे से आया दुपहिया चालक उनकी पत्नी के गले में पहनी डेढ़ तोला सोने की चेन छीनकर भाग गया। फ्रांसिस की शिकायत पर पेरुबाक्कम पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।<br /><br />एयरपोर्ट पर पकड़ा : प्रारंभिक पुलिस जांच में पता चला है कि इन सभी चेन स्नैचिंग की घटनाओं के पीछे एक ही गिरोह के दो सदस्यों का हाथ है। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कर लुटेरों की पहचान कर एक विशेष टीम बनाकर उनकी सरगर्मी से तलाश की और उत्तर प्रदेश के सूरज और जफर नामक दो लोगों को हवाई अड्डे से गिरतार किया गया है। लूट की सभी जगहों पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की एक के बाद एक जांच की तो पता चला कि लुटेरे हवाई अड्डे की ओर जा रहे थे। उसके बाद हवाईअड्डा पुलिस को सतर्क कर गहन निगरानी की गई और दो व्यक्तियों जो आभूषणों के साथ हवाईअड्डे से भागने की कोशिश कर रहे थे, को विशेष बल पुलिस ने हिरासत में ले लिया और आगे पूछताछ कर रही है।