Surprise Me!

VIDEO: यूट्यूबर के घर में घुसकर अपशिष्ट डालने की जांच सीबी-सीआइडी करेगी: डीजीपी

2025-03-26 304 Dailymotion

चेन्नई. तमिलनाडु पुलिस की सीबी-सीआइडी (अपराध शाखा-आपराधिक जांच विभाग) शाखा लोकप्रिय यूट्यूबर और राजनीतिक कार्यकर्ता ‘सावुक्कु’ शंकर के घर में एक समूह के जबरन घुसने और ‘सीवेज’ (मल-जल) डालने की घटना की जांच करेगी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कार्यालय ने यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक शंकर जीवाल के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि यह कदम ‘सावुक्कु’ शंकर द्वारा एक साक्षात्कार में ग्रेटर चेन्नई पुलिस और पुलिस आयुक्त के खिलाफ कुछ आरोप लगाए जाने के मद्देनजर उठाया गया है। विज्ञप्ति में कहा गया है, ग्रेटर चेन्नई पुलिस के पुलिस आयुक्त ने उक्त सीएसआर (रोजनामचा) को जांच के लिए किसी अन्य एजेंसी को हस्तांतरित करने का अनुरोध किया है। इस अनुरोध के आधार पर ‘जी-3 कीलपॉक पुलिस थाना सीएसआर संख्या 118/2025 के आवेदन को आगे की जांच के लिए सीबी-सीआइडी को सौंपा गया है।<br /><br />‘सवुक्कु’ शंकर के आवास को कुछ लोगों ने सोमवार को निशाना बनाया और उसमें कथित रूप से ‘सीवेज और मानव मल’ फेंक दिया। इस कदम की सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) की सहयोगी विडुदलै चीरतैगल कच्ची (वीसीके) समेत कई संगठनों एवं लोगों ने व्यापक आलोचना की। शंकर राज्य में सत्तारूढ़ द्रमुक के मुखर आलोचक हैं। घटना के बारे में शंकर ने दावा किया कि दिसंबर 2024 में उन्होंने मल जल निकासी संबंधी कार्यों के लिए एक सरकारी योजना के तहत उपलब्ध कराए गए 230 वाहनों के उपयोग में भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया था और यह भ्रष्टाचार करने एवं रिश्वत लेने में तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) के एक शीर्ष नेता की प्रमुख भूमिका थी।

Buy Now on CodeCanyon