Surprise Me!

Sonakshi Sinha की डेब्यू Telugu Film 'Jatadhara' का दूसरा शूटिंग शेड्यूल हुआ खत्म!

2025-03-28 18 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, जो अब तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखने जा रही हैं, उनकी पहली तेलुगु फिल्म Jatadhara का दूसरा शूटिंग शेड्यूल पूरा हो गया है। सोनाक्षी ने इस फिल्म के लिए काफी दिनों तक शूटिंग की, जिसमें उनका एक बिल्कुल नया और पावरफुल अवतार देखने को मिलेगा। इस शेड्यूल में हाई-एनर्जी एक्शन सीन और कई इम्पॉर्टेंट सीन्स शूट किए गए। गुरुवार को सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर बताया कि सेकंड शेड्यूल का काम खत्म हो गया है। इसके अलावा दबंग एक्ट्रेस सोनाक्षी के पास एक और अपकमिंग प्रोजेक्ट है जिसका नाम है निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस, लेकिन इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।<br /><br />#SonakshiSinha #Jatadhara #TeluguDebut #Tollywood #SecondSchedule #ShootingWrap #ActionScenes #NewAvatar #InstagramUpdate #VenkatKalyan #SupernaturalThriller #WomensDaySpecial #TeluguMovie #UpcomingFilm #BollywoodToTollywood

Buy Now on CodeCanyon