Surprise Me!

Navratri से पहले Delhi के Kalkaji Temple में की गई खास तैयारियां

2025-03-29 8 Dailymotion

दिल्ली: रविवार 30 मार्च से देवी दुर्गा की आराधना का पर्व नवरात्रि शुरू हो रहा है। देशभर के मंदिरों के साथ साथ दिल्ली के कालकाजी मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इस दौरान उमड़ेगी। कालकाजी मंदिर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए कालकाजी में पुलिस चौकी का भी निर्माण किया गया है। कालकाजी मंदिर को फूलों से सजाया गया है। दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ साथ अर्ध सैनिकबलों की भी तैनाती की जा रही है। भक्तों के लिए कालकाजी मंदिर में नवरात्रि के दौरान दो एंट्री पॉइंट और एक एग्जिट प्वाइंट बनाया गया है।<br /><br />#Navratri2025 #DurgaPuja #KalkaJiTemple #DelhiFestivals #NavratriCelebrations #Devotion #TempleSecurity #CCTV #DelhiPolice #FestivePreparations #HinduFestivals

Buy Now on CodeCanyon