Surprise Me!

Eid के मौके पर Hindu समुदाय ने की Muslim समुदाय पर पुष्प वर्षा

2025-03-31 7 Dailymotion

प्रयागराज ( यूपी ) – संगम नगरी प्रयागराज में ईद के मौके पर गंगा-यमुनी तहजीब की मिसाल देखने को मिली। प्रयागराज में ईद के मौके पर नमाज पढ़ के निकल रहे मुस्लिम समुदाय पर हिंदू समाज के लोगों ने पुष्प वर्षा की। इस दौरान उन्होंने लोगों को फूल देकर उनका स्वागत भी किया। वहीं ईद के मौके पर भारी संख्या में लोगों ने ईदगाह में जाकर नमाज अदा की। वहीं नमाज अदा कर लौट रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि हमने देश में अमन-चैन के लिए दुआ की।<br /><br />#EID #MUSLIM #HINDU #PRAYAGRAJ

Buy Now on CodeCanyon