Surprise Me!

Marathi न बोलने पर MNS Workers द्वारा गार्ड की पिटाई पर Waris Pathan ने दी प्रतिक्रिया

2025-04-01 3 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे द्वारा औरंगजेब की कब्र पर बोर्ड लगाने को लेकर दिए गए बयान पर एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने कहा कि ऐसी मांग करना संवैधानिक है। फिर तो मैं यह कहूंगा कि बोर्ड लाल किले पर भी लगाना चाहिए जहां से प्रधानमंत्री भाषण देते हैं। इसके अलावा मराठी नहीं बोलने पर एमएनएस कार्यकर्ताओं द्वारा मुंबई के पवई इलाके में गार्ड की पिटाई करने पर उन्होंने कहा कि गुंडागर्दी करना किसी की पिटाई करना ये सभ्य समाज का हिस्सा नहीं। लेकिन इनकी राजनीति ही इसी पर चलती है। सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसा काम करते हैं। मैं तो देवेंद्र फडणवीस से चाहूंगा कि इन सभी मुद्दों पर बात करे। महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था है कि नहीं। हिंदी राष्ट्रभाषा है, क्या आप राष्ट्रभाषा से लोगों को दूर कर देंगे ? इसके अलावा लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किए जाने पर भी वारिस पठान ने प्रतिक्रिया जाहिर की।<br /><br /><br />#RajThackeray #AIMIM #WarisPathan #AurangzebTomb #MNS #MaharashtraPolitics #DevendraFadnavis #HindiLanguage #NationalLanguageDebate #LawAndOrder #PoliticalControversy

Buy Now on CodeCanyon