Surprise Me!

Waqf Amendment Bill पर अमित शाह ने लोकसभा में कांग्रेस को घेरा

2025-04-02 8 Dailymotion

दिल्ली – लोकसभा में आरएसपी पार्टी के सांसद एन के प्रेमचंद्रन द्वारा वक्फ संशोधन बिल को पेश किए जाने के बाद प्वाइंट ऑफ ऑर्डर का हवाला देने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले कैबिनेट ने इस बिल को पास किया। लोकसभा में आने के बाद ये बिल जेपीसी के पास गया और जेपीसी के सुधारों को कैबिनेट ने स्वीकार कर उसमें सुधार किया। उसके बाद हम इसे लोकसभा में ले आए। विपक्ष का आग्रह था कि इस बिल पर जेपीसी बने। हमारी लोकतांत्रिक कमेटी है जो दिमाग चलाती है लेकिन कांग्रेस के समय में जो कमेटियां होती थीं वो सिर्फ ठप्पा लगाता थीं, अगर परिवर्तन को स्वीकार ही नहीं करना है तो कमेटी किसलिए है?<br /><br />#AMITSHAH #WAQFAMENDMENTBILL #LOKSABHA #PARLIAMNET

Buy Now on CodeCanyon