नीमच, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में रेवती नदी के किनारे बसे आंतरी बुजुर्ग गांव में मां आंतरीमाता का मंदिर 700 वर्षों से भी पुराना है। इस मंदिर की स्थापना 1329 ईस्वी में राव सेवाजी खेमाजी ने की थी। चंद्रावत राजपूतों की कुलदेवी मां आंतरीमाता के मंदिर में नवरात्र में दूर-दूर से भक्त माता के दर्शन के लिए आते हैं और मनोकामना पूर्ण होने पर अपनी जीभ काटकर देवी मां के चरणों में समर्पित कर देते हैं।<br /><br />#MadhyaPradesh #Neemach #AntarimataTemple #Navratri #devoteesintemple