भागलपुर ( बिहार ) – बिहार के भागलपुर जिले के माणिकपुर में चैत्री नवरात्र की पूजा बड़े धूमधाम से हो रही है। दरअसल माणिकपुर में पिछले 19 सालों से 300 लोग धूमधाम से नवरात्रि मना रहे हैं। पिछले 19 सालों से इन 300 लोगों के सहयोग से कलश पूजन, महाआरती और प्रतिमा का निर्माण कराया जाता रहा है। पंडित सौरभ मिश्र और चैती नवरात्र पूजन के आयोजक हरि शंकर सहाय ने बताया कि चैती नवरात्र की पूजा परंपरा माणिकपुर में खास है। माणिकपुर बस्ती की चर्चा साहित्यकार शरतचंद की कथानक देवदास और उस पर बनी फ़िल्म देवदास में भी है।<br /><br />#BHAGALPUR #MANIKPUR #CHAITINAVRATRI #BIHAR<br />