Surprise Me!

Ameesha Patel ने Sikandar में सलमान और रश्मिका की age gap पर की बात

2025-04-04 12 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: अभिनेत्री अमीषा पटेल ने फिल्म 'सिकंदर' में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के बीच उम्र के बड़े अंतर पर अपने विचार साझा किए। आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान अमीषा ने कहा कि मेरी और सनी देओल की उम्र में भी काफी अंतर है। 20 साल से ज्यादा गैप है लेकिन जब फिल्म चल जाती है तो सब कुछ माफ हो जाता है। अमीषा ने सनी देओल के साथ दो बार 'गदर: एक प्रेम कथा' और 'गदर 2' में काम किया है। ये दोनों ही फिल्में टिकट काउंटर पर काफी सफल रहीं। यहां यह बात ध्यान देने वाली है कि अमीषा और सनी की उम्र में 18 साल का अंतर है।<br /><br />#AmeeshaPatel #SalmanKhan #RashmikaMandanna #Sikandar #BollywoodNews #AgeGapDebate #IANSExclusive #CelebrityTalk #BollywoodBuzz

Buy Now on CodeCanyon