Surprise Me!

MP के Neemuch में PM Vishwakarma Yojana से कुम्हार राजाराम के जीवन में आया सुधार

2025-04-05 19 Dailymotion

दिल्ली: देश के गरीब कारीगरों और शिल्पकारों को विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से हर वर्ग के लोगों की जिंदगी संवर रही है। मध्य प्रदेश के नीमच के रहने वाले राजाराम प्रजापत ने इस योजना से मिले लाभ के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है। कुम्हार राजाराम प्रजापत के मुताबिक, उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत 50 हजार का लोन लिया था। इस दौरान उन्हें प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत ट्रेनिंग भी मिली थी, जिससे वह अपनी मिट्टी के बर्तन बनाने की मशीन और अन्य सामग्री खरीद पाए। ग्वालटोली निवासी राजाराम प्रजापत ने आईएएनएस से बातचीत में बताया कि मिट्टी का काम उनकी पुश्तों से चला आ रहा है। इससे पहले उनके पिता और दादा भी यही काम करते आ रहे थे। इस योजना के माध्यम से मुझे 50 हजार रुपए का लोन मिला और उसके बाद मैंने इस धंधे को आगे बढ़ाया।<br /><br />#PMVishwakarmaYojana #EmpoweringArtisans #SupportLocalCrafts #VocalForLocal #SkillDevelopment #TraditionalArt #PotteryRevival #InclusiveGrowth #SelfReliantIndia #CraftingFutures #AtmanirbharBharat #ArtisanEmpowerment

Buy Now on CodeCanyon