Surprise Me!

Waqf Board की मनमानी को लेकर Mohsin Raza ने किया बेहद चौंकाने वाला खुलासा

2025-04-05 1 Dailymotion

लखनऊ, यूपी: वक्फ संशोधन विधेयक संसद से पारित होने पर बीजेपी नेता और यूपी सरकार के पूर्व मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि ये आज से नहीं 2017 में हमारी सरकार आई तब से शिकायत आ रही थी कि वक्फ में बहुत भ्रष्टाचार हुआ है और 2013 में अमेंडमेट बनाया था। नाजायज तरीके से अपने पास अर्जित कर ली। वहीं वक्फ बोर्ड को लेकर एक और हैरान कर देने वाला खुलासा करते हुए मोहसिन रजा ने कहा कि लखनऊ में दफ्न होने के लिए कब्र का रेट 5 लाख रुपए से ज्यादा है। मौलाना और हजरात सालों से कब्रों को बेचकर अपनी कोठियां खड़ी कर रहे हैं। अब कानून बनेगा तो इन पर गाज गिरेगी, ये लोग लोगों को गुमराह कर रहे हैं।<br /><br />#WaqfAmendmentBill #MohsinRaza #WaqfCorruption #UPPolitics #GraveScam #LandScam #ReligiousCorruption #WaqfBoardReform #AccountabilityNow #LawAndJustice #ExposeTheTruth #PoliticalStatement #CorruptionInWaqf<br />

Buy Now on CodeCanyon