Surprise Me!

Rameshwaram में BJP के स्थापना दिवस को लेकर PM Modi ने कही बड़ी बात

2025-04-06 2 Dailymotion

रामेश्वरम, तमिलनाडु: श्रीलंका दौरे से वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके साथ ही उन्होंने वहां कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज मेरे लिए कुछ भावुक पल भी है। आज भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है। सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के जिस लक्ष्य को लेकर हम चल रहे हैं उसमें बीजेपी के हर एक कार्यकर्ता का परिश्रम है। तीन तीन चार चार पीढ़ियां मां भारती के जय जयकार के लिए खप गई हैं। मेरे लिए गर्व की बात है कि भारतीय जनता पार्टी के उस विचार ने, कार्यकर्ताओं के परिश्रम ने आज हमें देश की सेवा करने का अवसर दिया है। आज देश के लोग बीजेपी सरकारों की गुड गवर्नेंस देख रहे हैं।<br /><br />#NarendraModi #PambanBridge #Rameswaram #TamilNaduDevelopment #BJPFoundationDay #BharatiyaJanataParty #DevelopedIndia #GoodGovernance #InfrastructureGrowth #ModiInTamilNadu

Buy Now on CodeCanyon