Surprise Me!

Bihar के Rohtas में पारंपरिक तरीके से निकाला गया Ram Navami का जुलूस

2025-04-06 6 Dailymotion

रोहतास, बिहार: रामनवमी के मौके पर रोहतास में जिला प्रशासन और पुलिस के मौजूदगी में भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस में कई तरह की झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी। रोहतास की डीएम उदिता सिंह और एसपी रौशन कुमार के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था का मोर्चा संभाला गया। रामनवमी के मौके पर निकले जुलूस में खास बात ये रही कि इसमें महिलाओं की सहभागिता अधिक देखी गई। बिहार विधान पार्षद सदस्य निवेदिता सिंह ने कहा कि सासाराम में रामनवमी के मौके पर जुलूस निकाला गया। रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पारंपरिक तरीके से शांति के साथ जुलूस निकाला गया। पुलिस प्रशासन ने अफवाहों से बचने की अपील भी की।<br /><br />#RamNavami #Rohtas #Bihar #RamNavamiProcession #CulturalParade #WomenParticipation #TraditionalCelebration #PeacefulProcession #RohtasDistrict #Sasaram #RamNavami2025

Buy Now on CodeCanyon