अहमदाबाद ( गुजरात ) – गुजरात में आज से कांग्रेस का दो दिवसीय अधिवेशन शुरू हो गया है। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील शिंदे, सलमान खुर्शीद और मीरा कुमार भी अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। कांग्रेस नेता सुशील शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में हम प्रयास कर रहे हैं। धर्म और जाति के नाम पर सरकार चलाना हमारा काम नहीं है। हम सर्व धर्म सद्भाव वाले लोग हैं, हम सेक्यूलर लोग हैं। ये धरती महात्मा गांधी की धरती है और उनकी ही शिक्षा लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं। वहीं कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि गुजरात की धरती से आजादी के समय से ही देश को ऊर्जा मिलती रही है। कांग्रेस फिर से अपनी जड़ों की ओर पहुंची है और यहां से हम नई शक्ति प्राप्त करेंगे। वहीं मीरा कुमार ने कहा कि गुजरात की जनता फिर से कांग्रेस को मजबूती देगी।<br /><br />#SALMANKHURSHID #SHUSHILKUMARSHINDE #MEIRAKUMAR
