द्वारका ( गुजरात ) – गुजरात के द्वारका में भगवान द्वारकाधीश और माता रुक्मिणी का चैत्र शुक्ल एकादशी के दिन विवाह संपन्न हो गया है। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है जिसमें भगवान द्वारकाधीश और माता रुक्मिणी का विवाह हर्षोल्लास से कराया जाता है। तमाम धार्मिक विधि विधान से और शास्त्रों के अनुसार पुजारी के परिवार द्वारा माता रुक्मिणी के विवाह का आयोजन किया जाता है। इस विवाह में स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी इस विवाह में शामिल होते हैं।<br /><br />#DWARKA #MATARUKMINIMANDIR #DWARKADHISH #GUJARAT<br />