Surprise Me!

Rajouri में कृषि विकास के लिए खोला गया किसान खिदमत घर

2025-04-10 1 Dailymotion

राजौरी ( जम्मू कश्मीर ) – राजौरी में ग्रामीण सशक्तिकरण और कृषि विकास को बढ़ावा देने के लिए, राजौरी जिले की पंचायत दरज बी में आज किसान खिदमत घर (वन-स्टॉप सुविधा केंद्र) का उद्घाटन किया गया। समग्र कृषि विकास कार्यक्रम (एचएडीपी) का हिस्सा यह पहल केंद्र सरकार की साझेदारी में उपराज्यपाल प्रशासन के मार्गदर्शन में क्रियान्वित की जा रही है। राजौरी के उपायुक्त अभिषेक शर्मा ने मुख्य कृषि अधिकारी सोहन सिंह और एसडीओ बुधल राजन शर्मा के साथ इस केंद्र का उद्घाटन किया। मुख्य कृषि अधिकारी सोहन सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हर दो पंचायत के ऊपर एक किसान खिदमत घर बनेगा। राजौरी जिले में 120 किसान खिदमत घर बनने हैं। पहले फेज में 20 और दूसरे फेज में 26 किसान खिदमत घर बने हैं।<br /><br />#RAJOURI #KISANKHIDMATGHAR #JAMMUKASHMIR #HADP

Buy Now on CodeCanyon