Surprise Me!

मुझे हमेशा से एक्शन पसंद, 'जाट' को लेकर उत्साहित: रणदीप हुड्डा

2025-04-10 2 Dailymotion

अभिनेता रणदीप हुड्डा क्रिस हेम्सवर्थ अभिनीत फिल्म “एक्सट्रैक्शन” की रिलीज के पांच साल बाद एक्शन जोन में वापस कदम रखने को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने माना कि उन्हें हमेशा “एक्शन ” जॉनर पसंद रहा है क्योंकि इसमें कुछ नया और रोमांच होता है। जल्द ही वो जाट में अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। "एक्सट्रैक्शन" सैम हार्ग्रेव द्वारा निर्देशित और रुसो ब्रदर्स द्वारा निर्मित है, जो 2020 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब जाट के साथ, वह एक एक्शन स्टार की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। इसमें उन्होंने रणतुंगा की भूमिका निभाई है।<br /><br />#RandipHooda #ChrisHemsworth #Extraction #ActionComeback #FiveYears #ActionGenre #Jat #KeyRole #CinematicReturn #FilmMilestone #ActionStar #HeroicRole #FilmIndustry #NetflixRelease #RussoBrothers #SamHargrave #Rantunga #BollywoodAction #BreakthroughRole #BlockbusterVibe

Buy Now on CodeCanyon