Surprise Me!

Navkar Mahamantra Diwas पर PM Modi के संबोधन को लेकर बोले JITO के महासचिव

2025-04-10 31 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को विश्व नवकार महामंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने इस महामंत्र का जाप भी किया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए JITO के महासचिव और लिबोर्ड ग्रुप के चेयरमैन ललित कुमार डांगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का जैन धर्म और नवकार मंत्र के प्रति ज्ञान देखना प्रेरणादायक रहा। वे चौदह वर्ष तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे, जहां जैन संतों से उनका गहरा संपर्क रहा। उन्होंने कई जैन कार्यक्रमों में भाग लिया और संतों से नियमित संवाद किया। विज्ञान भवन में उन्होंने जैन सिद्धांतों जैसे अहिंसा, शांति और परोपकार को जिस गहराई से समझाया, वह सभी को बहुत अच्छा लगा। मोदी जी ने नवकार मंत्र के सिद्धांतों को प्रभावशाली ढंग से समझाया, जिसे उन्होंने शांति, अहिंसा, परोपकार और जनकल्याण का संदेश देने वाला बताया। प्रधानमंत्री मोदी जी के फोकस और नेतृत्व के कारण भारत आज शांति और प्रगति का प्रतीक बन गया है।<br /><br />#PMModi #NavkarMantraDay #JainPhilosophy #LalitKumarDangi #JITO #Ahimsa #PeaceAndCompassion #SpiritualLeadership #JainTraditions #ModiInspires #NationalHarmony

Buy Now on CodeCanyon