Surprise Me!

अजमेर की मुस्कान : इश्क में बाधक बने प्रेमिका के पति को पहले दिव्यांग प्रेमी ने पिलाई शराब, फिर बेहरहमी से रेता गला

2025-04-10 3,340 Dailymotion

अजमेर(Ajmer News). नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के मस्तान चीता हत्याकांड का गुरूवार को पर्दाफाश हो गया। मृतक की पत्नी ने दिव्यांग प्रेमी के साथ मिलकर ना केवल हत्या की साजिश रची बल्कि दूसरे युवक को फांसने का भी षड़यंत्र रच डाला। हत्या की बात सुनकर दिव्यांग प्रेमी ठिठक गया लेकिन प्रेमिका ने हमेशा के साथ का वास्ता देकर पति मस्तान को शराब पिलाकर मारने की साजिश रच दी। दोनों षड़यंत्र को अंजाम तक पहुंचाने में कामयाब रहे लेकिन वारदात से एक दिन पहले प्रेमी के साथ दिखाई देना जनता को संदेह के घेरे में ला दिया। पुलिस ने ‘प्राइम सस्पेक्ट’ प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया। फिर तकनीकी साक्ष्य जुटाते हुए हत्याकांड की कड़ी से कड़ी जोड़कर ‘राजफाश’ कर दिया।

Buy Now on CodeCanyon