Surprise Me!

Akshay Kumar ने शंकरन नायर के साथ किया पोस्ट, लिखा दमदार कैप्शन

2025-04-11 4 Dailymotion

जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी अभिनेता अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘केसरी चैप्टर-2’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में अभिनेता ब्रिटिश साम्राज्य को अदालत में घसीटने वाले वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका में नजर आएंगे। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कुमार ने बताया कि नायर ने लड़ाई हथियार से नहीं, बल्कि कानून के साथ लड़ी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा कि दक्षिण का दिमाग और उत्तर की ताकत। साथ मिलकर हमने लड़ाई लड़ी। साथ मिलकर हमने तरक्की की। सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाने का सम्मान मिला, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य को अदालत में घसीटा। <br /><br />#AkshayKumar #KesariChapter2 #JallianwalaBaghMassacre #CShankaranNair #HistoricalDrama #CourtroomBattle #FreedomFighter #PatrioticFilm #Bollywood2025

Buy Now on CodeCanyon