Surprise Me!

हम देश के Dairy Sector को मिशन मोड में आगे बढ़ा रहे हैं – PM Modi

2025-04-11 3 Dailymotion

वाराणसी ( यूपी ) – पीएम मोदी आज वाराणसी के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में संबोधन के दौरान डेयरी सेक्टर के बारे में बताते हुए कहा कि हम देश के पूरे डेयरी सेक्टर को मिशन मोड में आगे बढ़ा रहे हैं। हमने पशु पालकोंको किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा दी है, उनके लिए लोन की सीमा बढ़ाई है, सब्सिडी भी दी है और सबसे अहम काम खुरपका, मुंहपका बीमारी पशुधन से बचाने के लिए मुफ्त वैक्सीन प्रोग्राम चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूध का संगठित कलेक्शन हो इसके लिए देश के बीस हजार से ज्यादा सहकारी समितियों को फिर से खड़ा किया गया है।<br /><br />#PMMODI #BANARAS #KASHI #DAIRYSECTOR #MILK #VARANASI<br />

Buy Now on CodeCanyon