Surprise Me!

बीते वर्षों में मोदी सरकार कई खूंखार अपराधियों को विदेश से लाई भारत

2025-04-12 3 Dailymotion

ते 26/11 मुंबई आंतकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा अमेरिका से भारत लाया जा चुका है। राणा एनआईए की कस्टडी में है और उससे पूछताछ की जा रही है। तहव्वुर राणा से पहले भी बीते वर्षों में मोदी सरकार विदेशों में छिपे कई खूंखार अपराधियों को प्रत्यर्पित कर भारत ला चुकी है। जाहिर है कि भारत की दुनिया के 48 देशों से प्रत्यर्पण संधि है। इन देशों से भारत ने 178 वांछित अपराधियों को प्रत्यर्पित करने का अनुरोध कर रखा है। बीते दस वर्षों में बड़ी संख्या में भगोड़े अपराधियों को प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है। इसके अलावा विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, अनमोल बिश्नोई, अर्श दल्ला समेत कई वांछित अपराधियों के प्रत्यर्पण की कोशिश की जा रही है। एक नजर डालते हैं बीते वर्षों में मोदी सरकार किन खूंखार अपराधियों को भारत लाने में सफल हुई है।<br /><br />#ModiGovernment #PrimeMinisterNarendraModi #CentralGovernment #MinistryofExternalAffairs #Extraditionofcriminals #TerroristTahawwurRana #AbuSalem #Criminalshidingabroad #DreadedcriminalsbroughttoIndia #mumbaiterrorattack #mumbaiattack

Buy Now on CodeCanyon