Surprise Me!

शहद के चक्कर में लग गई आग, मशक्कत कर पाया काबू

2025-04-12 62 Dailymotion

शिव क्षेत्र के मौखाब सरहद में कृषि भूमि के सूखे चारें में आग लगने पर ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से काबू पाया। प्राप्त जानकारी अनुसार मौखाब सरहद में कृषि भूमि के सूखे चारे में अचानक आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें देखकर ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंचे। <br />ट्रैक्टर टंकियों के साथ पहुंचे ग्रामीण<br />ग्रामीणों ने आक व केर की टहनियों से आग को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया। तब तक अन्य ग्रामीण गांव से पानी की ट्रैक्टर टंकियों के साथ पहुंचे। जिससे आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है खेत में मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकालने के लिए लगाई गई आग से यह घटना हुई।

Buy Now on CodeCanyon