Surprise Me!

Jaya Bachchan के द्वारा Toilet Ek Prem Katha की आलोचना पर Akshay Kumar ने दिया शालीनता से जवाब

2025-04-12 418 Dailymotion

हाल ही में अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म केसरी चेप्टर 2 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब मीडिया ने खिलाड़ी कुमार से उनकी फिल्म खासकर टॉयलेट एक प्रेम कथा की जया बच्चन के द्वारा आलोचना करने पर सवाल पूछा गया तो उन्होने बड़ी ही शालीनता से जवाब दिया है। अक्षय कुमार ने पहले कहा कि कोई बेवकूफ ही होगा, जो उनकी फिल्मों की आलोचना करेगा। इसके बाद जब जया बच्चन का नाम लिया गया, तब उन्होने कहा कि अगर जया जी ने कहा है तो ठीक ही कहा होगा। #akshaykumar #jayabachchan #kesarichapter2 #toiletekpremkatha

Buy Now on CodeCanyon