Surprise Me!

Watch Video: जल संरक्षण दिखाया संकल्प, जन ने दिखाया मन

2025-04-13 136 Dailymotion

राजस्थान पत्रिका के अमृतम् जलम् अभियान के अंतर्गत रविवार सुबह जामा मेघवाल तालाब, गजरूप सागर पर सामूहिक श्रमदान हुआ। आयोजन डॉ. अंबेडकर जयंती की श्रृंखला में मेघवाल समाज बाबा रामदेव मंदिर भीम कुंज विकास समिति के सहयोग से संपन्न हुआ। प्रबुद्ध नागरिक, युवा, बच्चे और कर्मचारियों ने तालाब की खुदाई में पसीना बहाया। लंबे समय से उपेक्षित यह तालाब अब पशुधन और वन्यजीवों की प्यास बुझाने को तैयार हो रहा है। बड़ाबाग ग्राम पंचायत क्षेत्र के इस स्रोत से शहर का आवारा पशुधन भी लाभान्वित होता है।

Buy Now on CodeCanyon