नई दिल्ली: आज संविधान रचयिता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती है। आज संविधान के माध्यम से देश के वंचित और शोषित समुदायों को बराबरी का हक दिलाने के लिए बाबा साहेब के योगदान को याद करने का दिन है। वर्ष 2014 में देश की बागडोर संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबासाहेब अंबेडकर से प्रेरणा लेकर एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के कल्याण को अपनी सरकार के ऐजेंडे में हमेशा प्राथमिकता दी है। इतना ही नहीं मोदी सरकार ने समाज कल्याण में बाबासाहेब के अविस्मरणीय योगदान को भी देश-दुनिया के सामने रखने के लिए कई कदम उठाए हैं। पीएम मोदी ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन से जुड़े अहम स्थानों यानी उनकी जन्मस्थली-महू, शिक्षा भूमि - लंदन, दीक्षा भूमि -नागपुर, महापरिनिर्वाण भूमि - दिल्ली और चैत्य भूमि - मुंबई को पंचतीर्थ के रूप में विकसित और संरक्षित किया है। मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं में बाबासाहेब अंबेडकर के विचारों की झलक साफ दिखाई देती है। बीते 10 - 11 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में जितनी भी योजनाएं शुरू की गई हैं, उनके केंद्र में कहीं न कहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्गों के लोगों का सामाजिक व आर्थिक उत्थान रहा है। प्रधानमंत्री मोदी का मानना है कि इन समुदाओं के विकास के बिना विकसित भारत के संकल्प को पूरा नहीं किया जा सकता है।<br /><br />#AmbedkarJayanti #BabaSahebBhimraoAmbedkar #14 April #ModiGovernment #PrimeMinisterNarendraModi #PradhanMantriMudraYojana #PradhanMantriUjjwalaYojana
