Surprise Me!

PM Vishwakarma Yojana से नीमच के विष्णु की चमकी किस्मत

2025-04-18 60 Dailymotion

नीमच, मध्य प्रदेश: भारत में कारीगरों और शिल्पकारों के हुनर की कोई कमी नही है, ऐसे में परंपरागत हुनरमंदों को बढ़ावा देती है प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना। इस स्कीम की शुरुआत खासतौर पर देश के गरीब कारीगरों और शिल्पकारों को विकास की मुख्यधारा के साथ जोड़ने के लिए की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। मध्य प्रदेश के नीमच के बामोरा गांव के सैलून संचालक विष्णु सेन द्वारा इस योजना का लाभ लिया गया। इस योजना से विष्णु को ट्रेनिंग के दौरान 4000 रुपये भी मिले। ट्रेनिंग के बाद उसे 50000 रुपये का लोन भी आसानी से मिल गया। जिससे उसने अपने सैलून का सामान खरीदा और अपने व्यवसाय को और आगे बढ़ाया।<br /><br />#PMVishwakarmaYojana #SkillIndia #ArtisanEmpowerment #TraditionalSkills #RuralDevelopment #MSMESupport #Entrepreneurship #VocalForLocal #SelfReliantIndia

Buy Now on CodeCanyon