Surprise Me!

विश्व धरोहर दिवस पर पाक बॉर्डर पर पहुंचे डीआरएम, वजह रही यह

2025-04-18 12,541 Dailymotion

रेलवे शहीदों को किया नमन, संग्रहालय का अवलोकन <br />विश्व विरासत दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बाड़मेर के गडरारोड रेलवे स्टेशन स्थित शहीद स्मारक पहुंच कर भारतीय रेलवे के उन कर्मचारियों को नमन किया जिन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच 9 सितंबर 1965 की लड़ाई में ड्यूटी के दौरान कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपनी जान गंवा दी थी। डीआरएम ने गडरारोड रेलवे स्टेशन पर रेलवे शहीद संग्रहालय का अवलोकन किया तथा इसमें स्थापित सभी 17 शहीदों के चित्रों से जुड़ी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। रेलवे स्टाफ व स्थानीय लोगों से 1965 के युद्ध में देशहित में अपने कर्तव्य की पालना करते हुए शहीद होने वाले 17 कर्मचारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संग्रहालय को विरासत बताते हुए आमजन को इसके अवलोकन के लिए प्रेरित करने और इसे और अधिक सुविधायुक्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने संग्रहालय में नई सामग्री जोड़ने, इसे वातानुकूलित बनाने,नया भवन निर्माण की बात कही ।<br />अ​धिकारयों के साथ पहुंचे अवलोकन करने<br />वहीं, गडरारोड तक रेलवे अमर शहीदों के नाम रेल चलाने, रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज बनाने, बुठिया के ग्रामीणों ने अंडर ब्रिज बनाने की मांग की। भाकिसं के प्रदेश बैंक बीमा प्रमुख गोविंदराम चौहान, भाजपा कार्यकर्ता हितेश राठी, पिंटूसिह सोढ़ा, प्रेमाराम पाबूसरी, गेनाराम सुथार, विरेंद्र भूतड़ा, लूणकरण, गुलाब चंद, किशनसिंह, हाकम दान, सलमानखान मापुरी ने डीआरएम जोधपुर का स्वागत किया। डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर मूलभूत यात्री व कर्मचारी सुविधाओं में वृद्धि के निर्देश दिए। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(पश्चिम)तरुण बीका, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(सामान्य) नितेश कुमार मीणा, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(संकेत व संचार) अनुपम कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरेज एंड वैगन) मेजर अमित स्वामी सहितइंजीनियर, निरीक्षक और पर्यवेक्षक साथ रहे।

Buy Now on CodeCanyon