Surprise Me!

Watch Video: मोहनगढ़ में कार पर गिरी खेजड़ी, हादसा टला

2025-04-18 2,065 Dailymotion

मोहनगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को चली तेज हवाओं की वजह से लोहिया पाड़ा िस्थत खेजड़ी धराशायी हो गई, जो कार पर गिरी और कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि शुक्रवार को खेजड़ी के आसपास कोई नहीं था, जिससे संभावित हादसा टल गया। कस्बे के लोहिया पाड़ा में ही एक साथ चार खेजड़ी लगी हुई थी, जिसमें से एक कुछ समय पहले गिर गई। दूसरी को गिरा दिया गया, वहीं तीसरी खेजड़ी जल गई। चौथी खेजड़ी शुक्रवार को तेज हवाओं की वजह से धराशायी हो गई। कस्बे में लोहिया पाड़ा की एक साथ चार खेजड़ी की अलग ही पहचान थी।

Buy Now on CodeCanyon