Surprise Me!

Buldhana के शेगांव स्टेशन पहुंचा Railway का ‘रुद्र हॉस्पिटल ऑन व्हील्स’

2025-04-19 112 Dailymotion

बुलढाणा, महाराष्ट्र: भुसावल रेलवे डिवीजन 1,053 किमी से अधिक लंबा है, जो 9 जिलों में फैला हुआ है। इसमें रेलवे कर्मचारी कुछ सबसे अलग-थलग स्टेशनों पर रहते हैं। पिछले कुछ वर्षों से ये कर्मचारी और उनके परिवार चिकित्सा देखभाल, विशेषज्ञ परामर्श पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। पैनल अस्पताल निकटवर्ती शहरों में उपलब्ध होते हैं लेकिन कई लोगों के लिए, थका देने वाले कार्य के बाद लंबी दूरी की यात्रा करना एक कठिन काम है। इस गंभीर समस्या के मद्देनजर भुसावल डिवीजन ने एक पुराने 3-एसी कोच को हेल्थ ट्रेन में बदल दिया है। यह स्वास्थ्य ट्रेन शनिवार दोपहर 1 बजे बुलढाणा जिले के शेगांव स्टेशन पहुंची। इस अस्पताल में विशेषज्ञों की एक टीम परामर्श, गर्भवती माताओं के लिए स्त्री रोग संबंधी सेवाएं, दृष्टि संबंधी समस्याओं के लिए नेत्र रोग परामर्श प्रदान करती है। यहां सैकड़ों मरीजों की जांच और उपचार किया गया।<br /><br /><br />#HealthTrain #BhusawalDivision #IndianRailways #MobileHospital #RuralHealthcare #ShegaonStation #BuldhanaDistrict #RailwayEmployeesCare <br />

Buy Now on CodeCanyon