पटना ( बिहार ) - पटना में मल्लिकार्जुन खड़गे के पटना आने के सवाल पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि वो कांग्रेस के अध्यक्ष हैं तो वो आ सकते हैं, इसमें हर्ज क्या है। हर पार्टी का अलग-अलग कार्यक्रम है और वो अपने पार्टी के कार्यक्रम के लिए आ रहे हैं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि जब महागठबंधन का कार्यक्रम बनता है तो सब साथ रहते हैं। सब लोग एकजुट हैं। सब लोग पार्टी की मजबूती के लिए 243 सीटों पर काम कर रहे । मिथुन चक्रवर्ती द्वारा पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की बात पर कहा कि वो एक फिल्मी कलाकार हैं। उन्हें ऐसी बात बोलनी चाहिए जो सबको स्वीकार्य हो। अब वो अपना कद छोटा कर रहे हैं। कलाकारों की नफरत फैलाने वाली और विध्वंसकारी भाषा नहीं होती है।<br /><br /><br />#RJD #BJP #MAHAGATHBANDHAN #INDI #MALLIKARJUNKHARGE #MITHUNCHAKRABORTY #WESTBENGAL<br />