Surprise Me!

Brahmin Raksha Manch ने सरकार से की Phule फिल्म पर रोक लगाने की मांग

2025-04-20 764 Dailymotion

दिल्ली : ब्राह्मण रक्षा मंच ने दिल्ली के प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और फिल्म 'फुले' की रिलीज पर तुरंत रोक लगाने की मांग उठाई। ब्राह्मण रक्षा मंच के सदस्यों ने कहा कि यह फिल्म ब्राह्मण समाज को अपमानित करने का काम कर रही है। इस फिल्म में ब्राह्मणों और पंडितों के चरित्र को इस तरह से पेश किया गया है जैसे वे देश में सबसे बड़े विलेन हों। बॉलीवुड के फिल्म मेकर्स अपनी फूहड़ता से बाज आएं क्योंकि सभी धर्मों का सम्मान आवश्यक है। सेंसर बोर्ड भी इस मामले में संज्ञान ले और फिल्म फुले की रिलीज को तुरंत रोके। फिल्म फुले और अनुराग कश्यप के विवादित बयान के बाद से ब्राह्मण समाज में रोष है। फुले फिल्म के निर्माता और अनुराग कश्यप तुरंत माफी मांगें।<br /><br />#Bollywood #Phule #FilmPhule #BrahminRakshaManch #Delhi #AnuragKashyap<br />

Buy Now on CodeCanyon