Surprise Me!

Shiv Sena नेता ने Uddhav और Raj Thackeray को लेकर सामना में लिखे गए लेख पर दी प्रतिक्रिया

2025-04-21 62 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत द्वारा सामना में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को लेकर लिखे गए आर्टिकल पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा कि अगर उद्धव और राज एक साथ आते हैं तो शिवसेना पर कोई असर नहीं पड़ेगा, उद्धव के पास एनडीए में शामिल न होने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है, अगर वह चाहते हैं तो यह महायुति का फैसला है, लेकिन हम पर इसका कोई असर नहीं है। उन्होंने हिंदुत्व छोड़ दिया, एकनाथ शिंदे मराठी भाषा को अनिवार्य बनाने के साथ आए और यह प्रगति के लिए है।<br /><br />#ShivSena #UddhavThackeray #RajThackeray #SanjayRaut #RajuWaghmare #Mahayuti #Hindutva #EknathShinde #MarathiLanguage #IndianPolitics #MumbaiPolitics 

Buy Now on CodeCanyon